अजब – ग़जब बहाना

image-20141124-19636-57uuoi

बहाने बनाने वालों की कमी नहीं है इस दुनिया में लेकिन ऐसा बहाना जो किसी ऐंगिल से गले के नीचे न उतरे आप को मुसीबत में डाल सकता है | यकीन नहीं आता तो इस बहाने पर गौर फरमाइए ….आपने ढेर सारे ऐसे लोगों को देखा होगा जो अपनी कार काफी तेज चलाते हैं , और जब उनका स्पीड चलान कटने लगता है तो किस्म – किस्म के बहाने बनाने लगते है | ये बात अलग है की ड्यूटी पर तैनात  ट्रैफिक पुलिस वाले उन्हें तब भी नहीं छोड़ते | अब कैनबरा (ऑस्ट्रेलिया ) के इन सज्जन को ही देख लीजिये जिन्होंने ऐसा बहाना बनाया कि पुलिस वाले उस पर हँसे तो जरूर पर उन्हें छोड़ा नहीं | ये सज्जन तूफानी रफ़्तार से कार चला रहे थे | जब पुलिस कर्मी ने उन्हें रोका तो उन्होंने बड़ा ही दिलचस्प बहाना बनाया और कहा कि , वो तेज ड्राइव नहीं कर रहे थे बल्कि तेज हवा उन्हें पीछे से धकेल रही थी | पहले तो पुलिस वाला उनके इस बहाने पर खूब हंसा और फिर उसने चालान काट कर अपनी ड्यूटी भी निभाई और उन्हें सबक भी सिखाया | यह चालान २०० डालर का है जो की उस पुलिस कर्मी ने इन्टरनेट पर वायरल भी कर दिया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap