अब सत्तू भी विदेशी

images (34)

अभी तक तो  भारत में कपडे , जूते , कारें , इलेक्ट्रानिक के सामान और विदेशी खिलौने वगैरह ही ज्यादा सुनने में आते थे लेकिन अब सत्तू भी विदेशी आ गया है | जी हाँ , यकीन न आये तो झारखंड हो आइये वहां इन दिनों देसी चने का घोर अभाव होने की वजह से लोग ऑस्ट्रेलिया के सत्तू का स्वाद चख रहें हैं और वो भी चट्खारें लेकर | आज कल इस प्रदेश के विभिन्न शहरों और कस्बों के लोग लिट्टी में भी ऑस्ट्रेलियाई सत्तू ही इस्तेमाल कर रहे हैं और वो भी उन्हें खूब भा रहा है | दरअसल ,भारत सरकार ने चने के साथ – साथ अन्य दालों की लगातार बढती कीमतों को काबू में करने के लिए विदेशों से भारी मात्रा में दलहन उत्पादों का आयात किया है जिनकी कीमतें देसी उपज के मुकाबले काफी कम हैं |

p18_sattu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap