अरोध्या विवाद पर बात बनेगी? सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले श्री श्री रविशंकर

लखनऊ:- राम मंदिर विवाद पर श्री-श्री रविशंकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे रविशंकर का कहना है की वे विवाद को सुलझाने का प्रयास कर रहे है |

अयोध्या विवाद को अदालत से बाहर सुलझाने के लिए अदालत से बाहर सुलझाने के लिए धर्मगुरु श्रीश्री रविशंकर ने अपनी कोशिशें तेज़ कर दी है|इस विषय  में आज उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगिअदित्यनाथ से मुलाकात की |इस बातचीत का ब्यौरा अभीतक बाहर नही आया ,विश्व हिन्दू परिषद ने मध्यस्थता का विरोध किया है |

श्रीश्री रविशंकर अयोध्या विवाद को सुलझाने के लिए मुस्लिम नेताओं से मिल चुके है| योगी से मुलाकात के बाद कल अयोध्या जाएगे |बीते दिनों यूपी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने रविशंकर से मुलाकात की थी ,रविशंकर कई इमाम और गुरुओं के संपर्क में है|जिनमे आचार्य रामदास भी शामिल है |

श्री श्री रविशंकर की मध्यस्थता को केंद्र सरकार की तरफ से कोई समर्थन नही है |बल्कि केंद्र सरकार ने श्री श्री रविशंकर की कोशिश से दूरी बना कर रखी हुई है, केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी ने कहा है की केंद्र सरकार की इसमें कोई भूमिका नही है |लेकिन अगर बातचीत से मसला हल ओता है तो स्वागत योग्य कदम है|

अखाड़ा परिषद और शिया वक्फ बोर्ड के बीच विवाद खत्म करने को लेकर सहमती बन गई है|शिया वक्फ बोर्ड अयोध्या में राम मंदिर के लिए राजी है, अयोध्या विवाद सुलझाने वाले ड्राफ्ट का कवर पेज जारी किया है|कवर पेज पर लिखा जय एक रास्ता एकता की ओर| तस्वीर में एक तरफ मंदिर और दूसरी तरफ मस्जिद है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap