असहिष्णुता गैंग केरल पर चुप है, केरल में जा रही जानों की कीमत नहीं है क्या ? : मानक गुप्ता
केरल किसी इस्लामिक देश का नहीं बल्कि भारत का ही राज्य है
और केरल में कभी कांग्रेस तो कभी वामपंथी सरकार रहती है, और ये दोनों ही पार्टियां भारत में सेकुलरिज्म की चैंपियन भी बनती है
केरल में इंसान के जान की कीमत ये है की उसे मार डाला जाये, और सड़क पर फेंक दिया जाये
तो कोई मीडिया इसकी खबर भी दिखाने को तैयार नहीं होता
कल केरल के मल्लपुरम में एक 25 साल के हिन्दू युवक का इस्लामिक चरमपंथियों ने क़त्ल कर दिया
धारदार हथियारों से काटकर उसके शव को सड़क पर फेंक दिया गया
दैनिक भारत ने अपने पाठकों को ये खबर कल ही दी थी
अब इसपर अधिकांश पत्रकारों ने चुप्पी बनाई हुई है, पर पत्रकार मानक गुप्ता ने जरूर इस बात को उठाया है
मानक गुप्ता ने भारत के सेक्युलर तत्वों पर निशाना साधा है, ये असहिष्णुता गैंग पिछले दिन भारत को लीनचिस्तान बता रही थी
पर केरल में आये दिन होती हत्याओं पर ये सेक्युलर गैंग अपने मुँह में दही जमाकर बैठी हुई है
- मानक गुप्ता ने इसकी सेक्युलर गैंग से पूछा है की केरल पर ये अपना मुँह कब खोलेंगे
केरल को लीनचिस्तान कब बताया जायेगा, क्या वहां पर जा रही जानों की कोई कीमत नहीं है !