आज पावना में कृष्ण की झांकी निकाली गई
आज पौना में कृष्ण भगवान की लीलाओं से संबंधित झांकी निकाली गई । इसे देखने के लिए एक बार फिर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई जिसे नियंत्रित करने के लिए कार्यकर्ताओं को लगाना पड़ा । झांकी को लेकर लोगों के बीच काफी उत्सुकता देखी गई । लोग इसे देख कर भाव विभोर हो रहे थे। इस भगवत कथा के आयोजक श्री आशुतोष मिश्रा जी ने कहा जब से भगवत कथा का आरंभ हुआ है तब से पूरे क्षेत्र का माहौल बदला हुआ है। एक उत्सवी माहौल से व्याप्त है। हमने निर्णय लिया है कि इस क्षेत्र में इस तरह का कार्यक्रम अब हमेशा आयोजित कराते रहेंगे।
आज भी अन्य दिनों की तरह गणमान्य लोगों का आना-जाना जारी रहा।