आज : बिहार

*जमुई*
मकान पर जबरन कब्ज़ा करने के लिए दबंगों ने जेसीबी से मकान गिराया । घर वाले बच्चों समेत आये सड़क पर । खैरा थाना के 10 गज की दुरी पर हुई घटना । थाना लापरवाह । बाद में 2 आरोपियों को पुलिस ने लिया हिरासत में ।
पटना
पटना में बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूदी मां
राजधानी में दिल दहला देने वाली घटना में एक महिला ने अपने बेटे-बेटी के साथ रेलवे ट्रैक पर कूद कर जान दे दी. इस दर्दनाक घटना में जहां मां और बेटी की मौत हो गयी वहीँ बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना फतुहा रेलवे स्टेशन की है.मिल रही जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर फतुहा रेलवे स्टेशन से महज दो सौ गज की दूरी पर अप लाइन पर एक 30 वर्षीय महिला अपने दो साल के बेटे और चार साल की बेटी के साथ ट्रेन के आगे कूद गयी. हादसे में मां-बेटी की घटनास्थल पर मौत हो गयी जबकि दो वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया.घटना की सूचना मिलते ही फतुहा GRP और RPF पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में ले लिया. साथ ही गंभीर रूप से घायल 2 वर्षीय बेटे को पहले फतुहा PHC भेजा गया जहां से डॉक्टरों ने उसे PMCH रेफर कर दिया.
मृतका की पहचान नालंदा जिला के रूपनबीघा, थरथरी थाना क्षेत्र निवासी सुधीर कुमार की पत्नी मनमंती कुमारी के रूप में हुई है. घटनास्थल पर मौजूद RPF के थानाध्यक्ष हेमंत लाल ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कहा कि महिला रेल लाइन के किनारे दोनों बच्चों के साथ बैठी हुई थी और जैसे ही झाझा-पटना पैसेंजर ट्रेन गुजरने लगी उसी वक्त महिला दोनों बच्चों को लेकर ट्रेन के नीचे आ गयी.
पटना
राजधानी पटना में एक बार फिर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मिली जानकारी के मुताबिक युवक का नाम दीपक है जो कंकड़बाग के अशोक नगर, आरएमएस कॉलोनी के रोज नंबर २ स्थित एक आईएएस अधिकारी के मकान में रहता था. युवक की उम्र २०-२१ साल बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक युवक ने देर रात को फांसी लगाई है. सूचना मिलने के बाद कंकड़बाग पुलिस मौके पर पहुंच गई है. आपको बता दें कि बीते गुरुवार को भी रुपसपुर थाना इलाके में बीएमपी जवान की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
आत्महत्या का हत्या, कहना मुश्किल
दीपक जिस घर में रहता था वो एक आईएएस का मकान है. दिल्ली में पदस्थापित उस आईएएस के पिता जो कि पैथोलोजिस्ट हैं, दीपक उनकी मदद करता था. पैथ का काम सीखता था. पैथोलोजिस्ट पिता के साथ ही उक्त मकान में रहता था. निकटतम सूत्रों के हवाले से ये सूचना मिली है कि आईएएस के पिता दीपक से घर का काम भी कराते थे.नहीं करने पर उसे प्रताड़ित किया जाता था. दीपक कोई दिनों से परेशान चल रहा था.
मौके पर पहुंची कंकड़बाग पुलिस मीडिया कर्मियों को घर के अंदर दाखिल नहीं होने दे रही है. दीपक के मौत की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी व्याप्त है. पुलिस के मुताबिक प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. आईएएस के पिता से पूछताछ चल रही है. युवक को परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है.