इश्क और मुश्क छुपते नहीं …..
बहुत पुरानी कहावत है कि , ‘इश्क और मुश्क छुपते नहीं ‘|यह कहावत भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा पर सौ फ़ीसदी लागू होती है | इन दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते की बात खुल कर नहीं की | लाख पूछने पर भी या तो खामोश रहे या फिर छुपाते रहे | काफी टाल – मटोल के बाद विराट कोहली ने अनुष्का के साथ अपने प्रेम का इज़हार दुनिया के सामने कर ही लिया |उन्होंने अनुष्का के लिए वैलेंटाइन डे सन्देश पोस्ट कर अपनी मोहब्बत का खुला इज़हार कर दिया है | विराट का पोस्ट कुछ इस तरह था ,” अगर तुम चाहो तो हर दिन वैलेंटाइन डे है | अनुष्का तुम मेरा हर दिन वैलेंटाइन बनाती हो ” | विराट और अनुष्का इन दिनों अक्सर ही साथ -साथ दिखते और रहते हैं |विराट अगर अनुष्का के फ़िल्मी कार्यक्रमों का हिस्सा बनते हैं तो अनुष्का भी मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद रहकर उनकी हौसला अफजाई करती आसानी से देखि जा सकती हैं |हाल ही में खबर काफी गरम थी की दोनों देहरादून में हैं जहाँ ख़ास मेहमानों और दोस्तों की मौजूदगी में उनकी शादी होगी | इन दोनों ही प्रेमियों ने इस खबर का जोरदार ढंग से खंडन किया था , लेकिन विराट के इजहारे मोहब्बत के बाद ये उम्मीद है की इन दोनों के फैन्स को जल्द ही कोई खुश खबरी या एलान सुनने को मिलेगा | हम तो दोनों को शुभकामनाएं ही दे सकते हैं , खबर चाहे जब भी मिले |