इस साल हरिहरनाथ मुक्तिनाथ यात्रा को लेकर भारी उत्साह
आज पटना में हरिहरनाथ मुक्तिनाथ अंतररास्ट्रीय आयोजन समिति की बैठक एस के पूरी ,बोरिंग रोड पटना में संपन्न हुआ जिसमे भारत के विभिन्न भागों सहित नेपाल के लोग भी शामिल हुए .बैठक में इस आयोजन को लेकर भारी उत्साह का माहौल देखा गया .
बैठक को संबोधित करते हुए धर्म जागरण समन्वय के क्षेत्र प्रमुख सूबेदार जी ने कहा कि यह यात्रा अब काफी वृहद रूप ले चुका है .इस यात्रा का उद्देश्य सांस्कृतिक पुनर्जागरण के साथ साथ राष्ट्रवाद का प्रसार भी है . इस यात्रा से लोगों के बिच अपने धर्म एवं संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ रही है एवं वे इस पर होने वाले हमलों के प्रति जागरुक हो रहे हैं जो इस देश एवं समाज को बचने के लिए बहुत जरुरी है .
बैठक की अध्यक्षता करते हुए राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि इस बार यात्रा सोनपुर से दो दिशाओं की तरफ निकलेगी .एक यात्रा पहले की भांति बाल्मीकि नगर हो कर नेपाल में प्रवेश करेगी ..और दूसरी सीतामढ़ी हो कर नेपाल में प्रवेश करेगी . यात्रा पथ पर जगह जगह होने वाली धर्मसभाओं में प्रसिद्द सामाजिक हस्तियाँ शामिल होंगी . केंद्रीय मंत्री गिरी राज सिंह ,रामकृपाल यादव ,पूर्व केंद्रीय मंत्री डा संजय पासवान ,सांसद आर के सिह ,सतीश दुबे ,अजय निषाद विधान पार्षद नवल किशोर यादव ,पूर्व मंत्री बिहार सरकार नन्द किशोर यादव ,विधायक रिंकू सिंह आदि धर्म सभाओं में शामिल होंगे .
आशा है कि यात्रा में पुरे भारतवर्ष से लगभग ५०० आदमी इस यात्रा में शामिल होंगे .