ईरान करेगा पाकिस्तान पर हमला
ईरान ने पाकिस्तान को चरमपंथियों के अड्डों को बंद करने की चेतावनी दी है.
अख़बार लिखता है कि ईरान के सेना प्रमुख मेजर जनरल मोहम्मद बाक़ेरी ने कहा है कि सुन्नी चरमपंथियों पर लगाम कसने के लिए अगर पाकिस्तान उनके अड्डों को बंद नहीं करता तो ईरान के सुरक्षा बल उनके ठिकानों पर हमले करेंगे.
पिछले महीने एक चरमपंथी हमले में ईरान के सीमा सुरक्षा बल के दस सैनिकों की मौत हो गई थी.
ईरान का दावा है कि पाकिस्तान की सीमा के भीतर से सुन्नी गुट जैश-अल-अद्ल ने गो