उत्तर प्रदेश में एक ग्लास दूध से खुलेगा रोजा, गाय को बचाने के लिए पढ़ेंगे नमाज़ ,RSS की मुस्लिम शाखा इफ्तार पार्टी आयोजित करेगा |
उत्तर प्रदेश में आगामी रंजन में रोजा रखने वालों के लिए RSS की मुस्लिम शाखा उत्तर प्रदेश में इफ्तार पार्टी आयोजित करेगा, लेकिन इस इफ्तार पार्टी में दूसरी पार्टियों की तरह कबाब,पकौड़े,और मटन चिकेन कोरमा नही होगा, बल्कि इस पार्टी में रोजेदार एक ग्लास दूध पीकर रोजा खोलेंगे|
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का गठन 2002 में RSS के तत्कालीन प्रमुख केएस सुदर्शन ने किया था|इसका मकसद मुस्लिम समाज के लोगो को संघ की पहुंच बनाना है |
अब RSS की मुस्लिम शाखा बिना मांसाहार के इफ्तार पार्टी आयोजित करने जा रही है | मुस्लिमो को RSS से जोड़ने के लिए केएस सुदर्शन ने मुस्लिम राष्ट्रिय मंच बनाई थी| इस साल 27 मई से 24 जून तक रमजान का महिना होने की बात कही जा रही है|
मुस्लिम राष्ट्रिय मंच का कहना है की गाय का दूध सेहत के लिए फायदेमंद है और रंमजन के दौरान गाय को बचाने का सन्देश देने के लिए विशेष नमाज भी पढ़ा जाएगा |