उत्तर भारत भूकंप से थर्राया
१०.३५ मिनट पर डेल्ही एन सी आर , हिमाचल ,उत्तराखंड,पंजाब ,उत्तर प्रदेश में ५.८ तीव्रता के भूकंप के झटके लगभग ३० सेकंड तक महसूस किये गए .भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ में २० किलोमीटर निचे था .इस क्षेत्र में लगातार आ रहे भूकम्पों ने लोगो की परेशानी बढ़ दी है .
क्यों आया भूकंप
प्लेट टेक्टोनिक थ्योरी के मुताबिक भारतीय प्लेट उत्तर पूर्व की तरफ बढ़ रही है जिसके कारण हिमालय की उचाई लगातार बढ़ रही है .इसके कारण ये क्षेत्र विश्व के सबसे अशांत क्षेत्र मने जाते है . इसी क्रम में जब कभी कभी निचे के टकराहट से ज्यादा उर्जा बनती है तो महसूस हो सकने वाले भूकंप आते हैं .प्रायः ४ तक की तीव्रता वाले भूकंप महसूस नहीं किये जाते हैं .