उम्र में क्या रक्खा है …..

saif

 

किसी ने ठीक ही कहा है कि प्यार कभी भी उम्र का मोहताज़ नहीं रहा |शायद इसीलिए किसी गीतकार ने लिखा है कि ,” ना उम्र की सीमा हो ,ना जन्म का हो बंधन , जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन ” | इसी गीत को आत्मसात और सार्थक करती कुछ मशहूर जोड़ियों की बानगी हम रख रहे हैं अपने पढने वालों के लिए | और ऐसा इसलिए भी कि उम्र के फासले को कोई कमी या विवाद का मुद्दा न बनायें तो बेहतर भी होगा और समझदारी भी |पटना विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मटुक नाथ चौधरी और उनकी प्रेयसी में २२-२३ वर्ष का फासला था लेकिन इनमे प्रेम अगाध | कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने भी चाँद वर्ष पूर्व अपने से करीब ३० वर्ष छोटी महिला पत्रकार से शादी की है |

फिल्मी दुनिया में तो कई ऐसी जोडियाँ मिल जायेंगी जिनमे उम्र का फासला भले ही हो , पर उनके प्यार और समझदारी की मिसाल दी जाती है और दी जाती रहेगी | इनमे कुछ ने अपने से कम उम्र के साथी से प्यार किया और फिर शादी और कुछ ने अपने से काफी ज्यादा उम्र का प्रेमी व् जीवन साथी चुना | कुछ उदाहरण …… दिलीप कुमार ने जब शायरा  बानो से शादी की थी उस वक़्त उनकी उम्र शायरा से २० वर्ष अधिक थी | लोगों को लगा था कि यह जोड़ी ज्यादा दिन नहीं टिकेगी ,लेकिन इस जोड़ी की ‘गोल्डन जुबली’ (५० वर्ष) हो चुकी है और दुनिया जानती है की इनमे आज भी उतनी ही मोहब्बत और कशिश है जितनी उस वक़्त हुआ करती थी | सुनील दत्त अपनी पत्नी नर्गिस से ३ -४ साल छोटे थे लेकिन यह जोड़ी भी अपने आप में बेमिसाल थी | हेमा मालिनी ने जब धरम जी से शादी की थी तो वो उनसे २३ वर्ष छोटी थी | इसी तरह सैफ अली खान और करीना कपूर में नौ साल का अंतर है जबकि सैफ की पहली पत्नी अमृता सिंह उनसे १३ साल बड़ी थीं |इसी लिस्ट में आमिर खान और उनकी दूसरी पत्नी किरण राव भी हैं | आमिर की उम्र किरण से ९ वर्ष ज्यादा है |शाहिद कपूर की पत्नी उनसे १३ साल छोटी हैं | मीरा राजपूत , शाहिद की पहली पत्नी और दूसरी प्रेमिका हैं | मीरा से पहले शाहिद और करीना कपूर के प्रेम की काफी चर्चा रही |मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान ने अपने से ८ साल छोटे प्रेमी शिरीष कुंदर से शादी की और अब वो उनके तीन बच्चों की माँ हैं | इसी तरह के अनगिनत किस्से आपको हर क्षेत्र के नामी गरामी लोगों के बारे में सुनने और पढने को मिल जायेंगे जो इस बात का प्रमाण हैं  कि प्यार और शादी में उम्र आड़े नहीं आती , बस इरादा मजबूत होना चाहिए | ये अलग बात है की कुछ रिश्तों की उम्र छोटी भी होती है और कुछ को लेकर विवाद भी हो जाया  करता है | पर ये तो जिंदगी है और जिंदगी ऐसे ही चलती है | इतनी बात तो साफ़ है कि प्यार में उम्र की सीमा कभी नहीं रही है और न कभी होगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap