एक किशोरी के साथ 8 महीने तक रेप होता रहा ,और बाबा लडकियाँ भी सप्लाई करता है|
सीतापुर :- यूपी पुलिस ने एक किशोरी के साथ बलात्कार के मामले में कथित बाबा शिया राम दास को गिरफ्तार किया है | किशोरी का आरोप है की बाबा ने उसको गैरकानूनी तरीके से आठ महीने तक बंधक बनाए रखा और कई बार बलात्कार किया |पीड़िता का कहना है की बाबा के कई शिष्यों ने भी उसके साथ बलात्कार किया |
पीड़िता के मुताबिक बाबा ने उसका एक एमएमएस भी बनाया और धमकाया की यदि वह किसी को भी इस बारे में बताएगी तो उसको खतरनाक अंजाम भुगतना होगा | पुलिस के मुताबिक पीड़िता को एक रिश्तेदार ने 50 हजार में उसको बाबा के एक शिष्या को बेच दिया |उसके बाद किशोरी को लखनऊ ले जाया गया और फिर उसके बाद मिसरिख स्थित बाबा के आश्रम में लाया गया,जहां बाबा ने उसके साथ 8 महीने तक बलात्कार किया |
किसी तरह पीड़िता के हाथ में बाबा का मोबाइल हाथ लग गया और उसने पुलिस को फोन कर दिया |पीड़िता के बयान के अनुसार बाबा के आश्रम में एक गर्ल्स स्कूल भी चलाया जाता है जिसके माध्यम से बाबा सेक्स रैकेट भी चलाता है | पकड़े जाने पर बाब इन सभी आरोपों का खंडन करते हुए कहा है की वह कभी पीड़िता से नही मिला|