एसआईटी आयोग के अध्यक्ष सुधीर कुमार को ही किंगपिन मान रही

बहुचर्चित BSSC पेपर लीक कांड मामले में एसआईटी आयोग के अध्यक्ष सुधीर कुमार को ही किंगपिन मान रही है। एसआईटी के अनुसार सुधीर कुमार जब हमारे सवालों का ठीक से जवाब नहीं दे पाए तो उनके खिलाफ हमारा शक बढ़ गया। जब हमने जांच की तो पता चला कि दिल्ली के एक प्रिंटिंग प्रेस से सुधीर कुमार के संबंध थे। इसके अलावा छपाई आदि को लेकर गुजरात के प्रेस से भी उनके संबंध थे।जब जांच हुई तो उनकी भूमिका संदिग्ध निकली।जांच जैसे-जैसे आगे बढती गयी, हमें सबूत मिले कि उनकी (सुधीर कुमार) जानकारी और इशारे पर ही पेपर लीक हुए थे।
पूरा परिवार था शामिल
एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि एसआईटी ने ठोस सबूत के आधार पर सुधीर कुमार को गिरफ्तार किया है। साथ में उनके दो भांजे आशीष और अनिल, भाभी मंजू और एक दूर के रिश्तेदार हरिओम समेत चार लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।एसएसपी के अनुसार सुधीर कुमार के भांजे आशीष ने इस परीक्षा के पेपर का आंसर लीक कराया था।
सुधीर के परिवार के 4 लोग भी देनेवाले थे परीक्षा
एसएसपी ने बताया कि परमेश्वर राम की गिरफ्तारी के बाद हमें आंसर को वायरल करने वाले गिरोह की तलाश थी। जांच के दौरान पता चला कि सुधीर के भांजे आशीष की रैंडम क्लासेस के मालिक रामेश्वर के साथ अच्छी बातचीत थी, जिसके आधार पर पूरी पड़ताल की गयी। एसएसपी ने यह भी खुलासा किया कि परीक्षा में सुधीर कुमार के चार रिश्तेदार भी शामिल होने वाले थे। इसी आधार पर जब हमने जांच आगे बढ़ाई तो पता चला कि उनकी और उनके परिवार के सदस्यों की इस लीक कांड में संदिग्ध भूमिका है। हमारी जांच अभी भी जारी है।इससे जुड़े कुछ और लोग गिरफ्तार हो सकते हैं।

एसएसपी ने बताया कि इस मामले में गुजरात से अरेस्ट किये गए प्रिंटिंग प्रेस के मालिक और IAS सुधीर कुमार के रिश्तेदारों के बीच हमेशा बात होती थी।उन्होंने कहा कि सुधीर कुमार के भांजे आशीष ने इस परीक्षा का पेपर लीक कराया था। आशीष के अलावा हरिओम और नितिन को भी गिरफ्तार किया गया है। नितिन भी उनका भांजा है और हरिओम दूर का रिश्तेदार है।
बता दें कि इस मामले में एसआईटी ने सुधीर कुमार को आज हजारीबाग से गिरफ्तार किया है।इस मामले में 23 लोगों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है।इससे पहले SIT ने उन्हें जांच से संबंधित प्रश्नों की लिस्ट भेजी थी जिसका वो संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए थे।इससे उन पर शिकंजा कसता जा रहा था।