ऐसी वफादारी जो दिल जीत ले
वफादारी का ज़िक्र जब भी होता है तो कुत्ते का ज़िक्र यूँ ही नहीं होता | कुछ तो ऐसा है उनमे जो उन्हें वफादारी का पर्याय बनता है | अमेरिका के मिशिगन निवासी बॉब के साथ हुए एक वाकये ने इस कहावत पर तो जैसे मुहर ही लगा दी है | हुआ कुछ यूँ कि बॉब अपने घर से कुछ दूर लकड़ियाँ इकट्ठा करने के इरादे से घर से निकला ताकि वह बर्फीली सर्दी में ‘ बॉन फायर ‘ का मज़ा ले सके , लेकिन बाहर हुई बर्फ़बारी के कारन उसका पैर फिसल गया और वह गिर गया जिससे उसके गर्दन की हड्डी टूट गयी | उन्होंने सोचा था कि लकड़ियाँ लेकर वह जल्द ही लौट आयेंगे इसलिए वो सिर्फ पैन्ट – शर्ट और चप्पल में ही घर से निकल आये थे | बाहर का तापमान था -४ डिग्री सेल्सियस | उस वक़्त रात के साढ़े दस बजे थे | उनके साथ थी उनकी प्यारी कुतिया केलसी | उन्होंने अपने पड़ोसियों को आवाज़ भी लगाईं लेकिन घर से दूर आ चुके बॉब की आवाज़ किसी ने नहीं सुनी | ऐसे में अपनी वफादारी निभाती केलसी न सिर्फ उनके बदन के उपर लेट गई बल्कि लगातार भौंकती भी रही | ये सिलसिला सुबह तक चला | ठण्ड और तकलीफ से बॉब की आवाज़ ने जवाब दे दिया लेकिन केलसी ने भौंकना ज़ारी रखा | अंततः लोगो ने उसका भौंकना सुना और मौके पर पंहुच बॉब को हॉस्पिटल ले गए जहाँ डाक्टरों ने उसे बचा लिया | मैं तो कन्हुगा की बॉब की जान केलसी ने बचाई ; आप क्या कहेंगे | इसे कहते हैं वफादारी और स्वामी भक्ति | काश इसका कुछ अंश इंसानों में भी होता |