कमाल की ठगी
हम अक्सर अपने देश या राज्य में ऐसे ठगों की कहानी सुनते रहते हैं या अखबारों में पढ़ते रहते हैं कि एक ही ज़मीन को किसी सख्श ने दो -तीन लोगों को बेच दिया |ऐसी ख़बरें पढ़ कर हैरान भी होते हैं और कई बार उस ठग के दिमाग या लोगों को बेवकूफ बनाने की उसकी नकारात्मक कला की तारीफ़ भी करने को जी चाहता है ,लेकिन उस व्यक्ति को ठगों की किस श्रेणी में रखेंगे जिसने एक ही घर १३ लोगों को बेच दिया और फिर भी उस घर की चावी किसी को नहीं दी | जी हाँ ,चीन के नानचांग शहर के लोग ऐसे ही एक ठग का शिकार हो रहे हैं |
इस ठग ने बड़ी सफाई से एक ही अपार्टमेन्ट १३ लोगों को बेच दिया और मज़े की बात यह रही कि किसी को ज़रा भी शक नहीं हुआ |वांग नाम का यह ठग एक सरकारी कर्मचारी है |उसने अपने अपार्टमेन्ट की बिक्री का विज्ञापन एक वेवसाईट पर डाला |काफी बड़े इस अपार्टमेन्ट का दाम उसने जान बूझ कर बहुत कम रखा |जैसी की उम्मीद थी ,ताबड़ तोड़ फ़ोन आना शुरू हो गया और १३ लोग उस अपार्टमेन्ट को खरीदने को तैयार हो गए |बस फिर क्या था ,वांग की तो निकल पड़ी |उसने उन सभी को अलग – अलग बुलाकर चार लाख युआन की कीमत प्रत्येक से वसूल ली |उसने चाभी किसी को नहीं दी |जब लोगों ने उस पर दबाव डालना शुरू किया तो वह फरार हो गया |इसके बाद खरीदारों ने पूरी जानकारी पुलिस को दी |पुलिस ने उसे जल्द ही धर दबोचा |इस धोखाधड़ी से वांग ने करीब पौने पांच करोड़ रुपये कम लिए थे |इस समाचार में हमारे – आपके लिए सबक भी है , कि जब भी ऐसी खरीद – फरोख्त करे तो पूरी तरह जांच -परख कर क्यूंकि वांग जैसे लोगों की कमी किसी देश में नहीं है |