कांग्रेस उपाध्यक्ष ने अपनी पार्टी के ही एक बड़े नेता की बेटी को किया सेक्स रॉकेट के हवाले

लड़की ने इन्साफ नहीं मिलाने पर आत्मदाह कराने की धमकी  दी है |कांग्रेस के पूर्व मंत्री की बेटी के साथ छेड़खानी और यौन शोषण के मामले में प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष ब्रजेश पांडेय  और मुख्य आरोपी निखिल प्रियदर्शी की संलिप्तता उजागर होने के बाद राजनीतिक गलियारे से लेकर पुलिस महकमे में हड़कंपमच गया है।
०२
इस सेक्स स्कैंडल की आंच बिहार के शीर्ष नेताओं तक भी पहुंचने लगी है | पीडिता द्वारा मना किया जाने पर कितनी बेरहमी से उसको प्रताड़ित किया जाता था इस बात का अंदाजा उसके दागदार शरीर को देखने से लग जाता है |ऊँचे रसूख वालों का इस सुशासन में अपने मुताबिक़ क़ानून को manipulate करने की कितनी छुट है ,इस बात का अंदाजा इसी से लग जाता है कि ये केस नवम्बर का ही है  और आज तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है |इतने बड़े नेता की बेटी का जब ये हाल है तो आम आदमी का क्या हाल होता होगा इस बात का अंदाजा सहजता से लगाया जा सकता है .
तफ्तीश के बाद मालूम हुआ है कि मुख्य आरोपी निखिल प्रियदर्शी, उसका दोस्त संजीत और ब्रजेश पांडेय  मिलकर एक हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट चला  रहे थे। इस कांड में कई और बड़े हस्तियों के नाम सामने आए हैं, जिनकी भूमिका का सत्यापन किया जा रहा।आरोपों पर विश्वास करें तो वे  राजनेताओं से लेकर अफसरों तक लड़कियों की सप्लाइ करते हैं । उस सेक्स रैकेट में सौ से अधिक लड़कियां हैं।
इस कांड में कई और बड़े हस्तियों के नाम सामने आए हैं, जिनकी भूमिका का सत्यापन किया जा रहा है। एससी-एसटी आयोग व महिला आयोग ने इस मामले को गंभीरता से लिया है।
हैरानी की बात है कि तकरीबन ढाई महीना बीत जाने के बावजूद कांड में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। कमजोर वर्ग के पुलिस महानिरीक्षक अनिल किशोर यादव ने बताया कि पीड़िता द्वारा लगाए गए आरोप सत्य मिले हैं। जांच में एसआईटी ने पांडेय पर भी केस
०४ को सही करार दिया है।पीड़िता ने उनपर भी छेड़खानी और सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाते हुए कोर्ट में बयान दिया।
निखिल के परिजनों पर भी एससी-एसटी थाने में पीड़िता ने केस किया था लेकिन परिजनों के खिलाफ कार्रवाई करने पर कोर्ट ने रोक लगा दी है। प्रियदर्शी अौर संजीत फरार चल रहे हैं। इधर, पांडेय ने कहा है कि मुझे राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया है। एसआईटी सही जांच करे। साथ ही पीड़िता ने कहा कि निखिल और ब्रजेश ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी । पीड़िता का कहना है कि अगर सरकार की तरफ से उसे इंसाफ न मिला तो वो आत्मदाह कर लेगी।
०३
ये है मामला :बिहार के एक पूर्व मंत्री की बेटी के एससी-एसटी आयोग व महिला आयोग को दिए बयान के अनुसार पटना के ऑटोमोबाइल कारोबारी निखिल प्रियदर्शी ने शादी का प्रलोभन देकर उससे यौन संबंध बनाए और इसका अश्लील वीडियो बना ब्लैकमेल करने लगा। उसने कई बार रेप किया। निखिल के दोस्त संजीत और भाई ने भी उसके साथ रेप किया तथा विरोध करने पर उसे बांधकर पीटा।
लड़की ने खुलासा किया कि निखिल इवेंट ग्रुप की आड़ में मानव तस्करी और देह व्यापार का धंधा कराता है। वह बड़े लोगों को लड़कियां सप्लाई करने के साथ शराब और रेव पार्टी का भी आयोजन करता है। निखिल के पिता रिटायर्ड आइएएस और बहनोई आइपीएस अधिकारी हैं, इसलिए उसकी पहचान बड़े-बड़े लोगों से है। इस कारण जांच टीम उसे बचाने की कोशिश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap