कांग्रेस को सनातनधर्मियों के घरवापसी से नाराजगी

kiren_650_080116054251

अरुणाचल कांग्रेस कमिटी ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार प्रदेश को हिन्दू राज्य में बदलने का प्रयास कर रहा है . इसाई मिशनरियों के खिलाफ आदिवासियों में जागरूकता बढ़ती जा रही है और उन्हें लगता है कि हमें धोखा दे कर इसाई बनाया गया है …इसलिये वे पुनः  सनातन धर्म की तरफ आकर्षित हो रहे हैं जिसे देखकर वहां के कांग्रेस में खलबली है .

इस बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजूजू ने कहा है कि भारत में हिन्दू आबादी कम होती जा रही है , क्योंकि वे लोगो का कभी धर्म परिवर्तन नहीं कराते . जबकि कुछ अन्य देशों के विपरीत अल्पसंख्यक यहाँ फल फुल रहे हैं .

gopal_narayan_sing_2876870f

इस बिच राज्य सभा सांसद  श्री  गोपाल नारायण सिंह ने इस मसाले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हर कहा किआज तक काग्रेस ने कभी भी इसाई मिशनरियों के खिलाफ एक शब्द भी बोलने की जहमत नहीं उठाई है जिसने भारी संख्या में हिन्दुओं को इसाई बनाने का काम किया है . भारत के सभी वासिंदे मूल रूप से सनातन धर्मी है ..अगर वे वापस अपने धर्म में आना चाहते हैं तो किसी को आपत्ति क्यों हो रही ही ..ये ठीक नहीं है . कांग्रेस को ईसाईयों के घर वापसी से नाराजगी क्यों हो रही है ? क्या  वे हिन्दुओं के पुनुरात्थान के विरोधी हैं ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap