कांग्रेस को सनातनधर्मियों के घरवापसी से नाराजगी
अरुणाचल कांग्रेस कमिटी ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार प्रदेश को हिन्दू राज्य में बदलने का प्रयास कर रहा है . इसाई मिशनरियों के खिलाफ आदिवासियों में जागरूकता बढ़ती जा रही है और उन्हें लगता है कि हमें धोखा दे कर इसाई बनाया गया है …इसलिये वे पुनः सनातन धर्म की तरफ आकर्षित हो रहे हैं जिसे देखकर वहां के कांग्रेस में खलबली है .
इस बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजूजू ने कहा है कि भारत में हिन्दू आबादी कम होती जा रही है , क्योंकि वे लोगो का कभी धर्म परिवर्तन नहीं कराते . जबकि कुछ अन्य देशों के विपरीत अल्पसंख्यक यहाँ फल फुल रहे हैं .
इस बिच राज्य सभा सांसद श्री गोपाल नारायण सिंह ने इस मसाले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हर कहा किआज तक काग्रेस ने कभी भी इसाई मिशनरियों के खिलाफ एक शब्द भी बोलने की जहमत नहीं उठाई है जिसने भारी संख्या में हिन्दुओं को इसाई बनाने का काम किया है . भारत के सभी वासिंदे मूल रूप से सनातन धर्मी है ..अगर वे वापस अपने धर्म में आना चाहते हैं तो किसी को आपत्ति क्यों हो रही ही ..ये ठीक नहीं है . कांग्रेस को ईसाईयों के घर वापसी से नाराजगी क्यों हो रही है ? क्या वे हिन्दुओं के पुनुरात्थान के विरोधी हैं ?