*कानपुर रेल हादसा और घोड़ासहन रेलवे ट्रैक बम कांड के पीछे आइएसआइ का हाथ*

*मोतिहारी* : बीते कुछ दिनों कानपुर में अजमेर – सियालदह एक्प्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी उक्त दुर्घटना आतंकी कार्रवाई थी जिसके तार डी कंपनी से जुड़ते दिख रहे है घोड़ासहन रेल ट्रैक बम कांड की तफ्शीश के दौरान इसका खुलासा हुआ है इसकी जानकारी देते हुए मोतिहारी पुलिस अधीक्षक जितेंद्र राणा ने बताया कि घोड़ासहन ट्रैक बम कांड के सिलसिले में गिरफ्तार मोती पासवान व तीन अन्य ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि उन्होंने ही कानपुर में भी रेल हादसा को अंजाम दिया था इसके लिए उसे नेपाल के माध्यम से दुबई के कारोबारी शमशुल होदा (नेपाल निवासी)ने पैसा ब्रिज किशोर गिरी को दिए थे ब्रिज किशोर गिरी ने भारतीय शिलिपर सेल को पैसा दे कर घटना की अंजाम दिलवाता है। शमशुल के आइएसआइ व दाऊद इब्राहिम से लिंक की बात सामने आ रही है.