कितनी सार्थक है ये शुरुआत ….

logo-virat

हमने अभी तक २०० से ज्यादा पोस्ट डाले हैं .

हम आपसे जुड़ चुके हैं | वायदे के मुताबिक़ हम इस बात का पूरा ख्याल भी रखने की कोशिश कर रहे हैं कि हम आपकी कसौटी पर खरे उतरते दिख रहे हैं या नहीं | हमारी कोशिश रहेगी की हम हर जानकारी आप तक जल्द से जल्द और मुकम्मल पहुंचाएं | हमारी पूरी टीम जिसमे हमारे फील्ड रिपोर्टर और हमारी तकनीकी टीम के सभी सदस्य शामिल हैं ,अपनी कोशिश और आपकी ढेर उम्मीदों को सार्थक करने की हर संभव कोशिश में जुट गए हैं | बताना आपको है की हमारी शुरुआत आपकी उम्मीद को पूरा करती दिख रही है या नहीं | हमने स्थानीय से लेकर  अंतररास्ट्रीय स्टार तक की हर उस जानकारी को आप तक पहुंचाने का प्रयास किया है जिसमे आप की दिलचस्पी रहती है | राजनीति से लेकर सिनेमा तक और खेल से लेकर शिक्षा तक की हर खबर पर हमने नज़र डाली है | हमारी प्राथमिकता में स्वास्थ्य , खान -पान , मनोरंजन,अपराध ,बाज़ार और हर वो क्षेत्र शामिल है जो आपकी जरूरत बन चुकी है | हम जानते हैं की आपके साथ हमारा ये सफ़र अभी चंद सप्ताह का ही हुआ है फिर भी बहुत महत्व पूर्ण है | कहते हैं की शुरुआत अच्छी हो तो सब कुछ अच्छा रहता है | फिर भी आपकी पसंद और आपकी कसौटी हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है |

हमें इस बात का एहसास है कि यह सफ़र न तो बहुत आसान होगा और न ही बिना काँटों भरा | फिर भी हमारी यही कोशिश होगी की आपकी हर कसौटी और इस सफ़र की हर चुनौती हमारा उत्साह और बढाए |हम यह भी जानते हैं की हमारी टीम को अभी कुछ क्षेत्रों में और मेहनत करने की जरूरत है जिन पर चाहने के बावजूद हम अभी उतना तवज्जो नहीं दे सके हैं जितना जरूरी है | लेकिन हम मीडिया के इस चुनौती भरे सफ़र और इसके ऊबड़ – खाबड़ रास्तों से वाक़िफ़ हैं |इस क्षेत्र में हम ठीक उसी तरह रोजाना कुछ न कुछ नया सीखते हैं जैसे जिंदगी में |ऐसा नहीं की हमें पूर्णता का गुमान होने लगा है | नहीं, कत्तई नहीं | हमें मालूम है की आपकी कसौटी पर खरा उतरने और अपनी इस अहम् जिम्मेदारी को पूरी शिद्दत और ईमानदारी से निभाने के लिए मुझे और मेरी पूरी टीम को साल के पूरे ३६५ दिन मेहनत  करनी होगी | हम ये भी जानते है कि आप हमारी गलतियों को नज़रंदाज़ करने के मूड में नहीं रहते | शायद इसीलिए हमें बेहतर से बेहतर करने की प्रेरणा आपसे मिलती रहती है | हम कुछ हफ़्तों के बाद पुनः आपकी नज़रों और आपकी कसौटी पर अपने को कसेंगे | कोशिश करेंगे की हर बार और बेहतर करें और आपसे हमारा ये बंधन दिनोदिन मजबूत होता जाए |

 

ज्ञानेंद्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap