कैशलेस शादी……..
मुजफ्फरपुर मे बिहार प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों ने प्रधानमंत्री के कैशलेस व्यवस्था को बढावा देते हुए कि कैशलेस शादी ॥
अपने प्रशिक्षण के दौरान दोनो अधिकारियों की मुलाकात एक दूसरे से हुई और दोनों ने एक दूसरे के होने का फैसला किया ॥ प्रशिक्षण के बाद मुजफ्फरपुर निवासी संदीप कुमार गोपालगंज में जेल अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं वहीं ज्ञाणिता गौरव शेखपुरा की जेल अधीक्षिका के पद पर कार्यरत हैं ॥मुजफ्फरपुर निबंधन कार्यालय मे शादी के बाद संदीप कुमार ने बताया कि आडंबर विहीन शादी का सपना हमने देखा था , हम समाज को एक संदेश देना चाहते है कि शादी विवाह मे आडंबर नहीं हो ॥ अंतर्जातीय विवाह मे मिलने वाले लाभ की बात करते हुए दुल्हा बने संदीप ने बताया कि अभी हमने उस लाभ के लिये अप्लाई नहीं किया है ॥निश्चित रूप से उक्त राशि के लिए आवेदन देंगे और उस राशि का उपयोग गरीब बच्ची की शादी मे मदद करके करेंगे ॥
वहीं दुल्हन बनीं जेल अधीक्षिका ज्ञाणिता गौरव ने कहा कि शादी से पहले जब हम दहेज की कहानियाँ सुनते थे तभी हमने सोच लिया था कि पढ लिख कर उस मुकाम को हासिल करेंगे की बिना दहेज शादी कर सकें ॥
मुजफ्फरपुर निबंधन कार्यालय मे हुई यह शादी उन लोगों के लिए एक आईना है जो शादी समारोह में दिखावे के नाम पर करोडो रुपये फूंक देते है।समाज को इस शादी एक बार फिर से दिखावे की जगह आँखे खोलने पर मज़बूर कर दिया है॥