क्या यू पी बिहार की कहानी दुहरायेगा ?
यू पी में योगी की अनदेखी और हाल में पार्टी में आये हुए नेताओं को टिकेट देने का सिलसिला ,भाजपा के लिए भरी पड़ सकती है .ऐसे में पार्टी के ही कुछ लोग बिहार के चुनावों में हुए पार्टी की जो दुर्गति हुई थी ,उसे यू पी में भी दोहराए जाने की आशंका करने लगे हैं .
पार्टी के ही कुछ लोग योगी के खिलाफ केंद्रीय नेतृत्व को फीडिंग कर रहें हैं . निरपेक्ष लोगों का कहना है कि भाजपा जीती हुई बाजी हारने जा रही है .भाजपा में मात्र योगी ही थे जो अखिलेश को टक्कर दे सकते थे .पुरे यू पी में अखिलेश को टक्कर देने वाला कोई भी दूसरा चेहरा भाजपा के पास नहीं है . ये भी कह जा रहा है कि मुलायम सिंह का ये बयान कि अखिलेश ने टिकट बंटवारे में मुसलामानों की अनदेखी की है -हिन्दू वोट बैंक को सपा की तरफ खीचने वाला साबित होगा .
वैसे योगी जी कई बार कह चुके हैं ये सारा नाटक मुलायम अखिलेश को स्थापित करने के लिए कर रहें हैं . परिणाम देखने से योगी जी की बात सत्य प्रतीत होती है . फुसफुसाहट ये भी है कि कुछ लोग जान बुझ कर ख़राब ट्रैक रिकॉर्ड वाले आदमियों को बीजेपी में शामिल करा रहें हैं ताकि बीजेपी का संभावना धूमिल हो .देखना है कि बीजेपी को खून पसीने से सींचने वालों की अनदेखी बीजेपी को कहाँ ले जाती है ?