खुदीराम बोसे की जयंती नए ढंग से मनेगी
मुजफ्फरपुर .मुजफ्फरपुर खुदीराम बोस की स्मृतियों से जुड़ा है .खुदीराम बोस प्रफुल्ल चाकी स्मृति परिषद,मुजफ्फरपुर इस बार आपके साथ शहीद खुदीरामबोस की जयंती कुछ अलग तरीके से मनाएगा। कार्यक्रम में हर आम वो खास एक साथ दीप प्रज्वलित कर ,उनकी जयंती को दीपोत्सव का स्वरूप देने पहुँचेंगे। अर्पित हर दीप का प्रकाश अमर शहीद के प्रति हमारी श्रद्धा को न सिर्फ मजबूत करेगी अपितु नई पीढी में राष्ट्रवाद की भावना का संचार होगा