गंगा के बहाने मोदी पर हमला किया नीतिश ने
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गंगा की अविरलता को लेकर हो रहे एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी लोकसभा चुनाव के समय बार-बार कहते थे कि गंगा मैया ने बुलाया है. लेकिन अब तो गंगा मैया उन्हें ढूंढ रही हैं कि मेरा बेटा कहां है? मुख्यमंत्री ने साथ ही कहा कि अब तो गंगा की स्थिति को देखकर रोना आता है. मुझे फर्क नहीं पड़ता फरक्का रहे या टूटे, लेकिन इस बारे में विशेषज्ञों की राय माननी चाहिये. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पटना के होटल मौर्या में गंगा की अविरलता चल रहे|
अंतरराष्ट्रीय सम्मलेन में कहा कि अगर गंगा की अविरलता को नहीं रोका गया तो बिहार में गंगा नदी छोटे छोटे तालाबों में तब्दील हो जायेगी. फरक्का बराज के कारण गंगा नदी में सिल्ट डिपाजिट की वजह से बाढ़ की समस्या उत्पन्न होती है. हम बिहार में गंगा की अविरलता को रोकने के लिए प्रयास करते रहेंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ सभी अतिथियों ने गंगा की अविरलता स्मारिका का विमोचन किया.इस दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि आज सोन नदी की अविरलता समाप्त हो गयी. अगर ध्यान नहीं दिया गया तो गंगा की अविलरता भी समाप्त हो जायेगी. सरकार को पर्यवारण को ध्यान में रखकर ही सिल्ट मैनेजमेंट के लिए काम करना चाहिए. नीतीश कुमार ने गंगा नदी पर शोध कर रहे लोगों से कहा कि वे बक्सर से फरक्का तक गंगा की स्थिति जरूर देखें. उन्होंने जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव को निर्देश दिया कि वे लोगों को फरक्का से उत्पन्न स्थिति जरूर दिखाएं. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि फरक्का बराज को लेकर मैं जो भी कह रहा हूँ वो मैं अपने हित के लिए नहीं कह रहा हूं, बल्कि यह पूरे देश हित का मामला है.