गया में 25 लाख रुपए की बैंक लूट

mm
गया में 25 लाख रुपए की बैंक लूट मामले में अब नया मोड़ आ गया है. बिलकुल फिल्मी अंदाज में एंबेसडर कार के ड्राईवर को गोली मार कर 25 लाख रूपये लूट कर भाग रहे अपराधियों को रास्ते में ही धर दबोच लिया गया है.  बैंक कैशियर की सूझ-बूझ से लूट में शामिल पांचो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.  साथ ही लूटी गई रकम भी बरामद कर ली गई है.  ऐसे पकड़े गए अपराधी
निजी अम्बेसडर कार से राशि लेकर बैंक कर्मी पंजाब नेशनल बैंक इटवां शाखा जा रहे थे. तभी घात लगाये अपराधियों ने वाहन में सवार 1 व्यक्ति को गोली मारकर जख्मी कर किया. और पैसे लेकर भागने लगे.  तभी बैंक कैशियर ने  पीछे से आ रहे एक ग्रामीण की गाड़ी पर बैठ लुटेरों का पीछा किया.  वहीं इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी गई थी.
दोनों तरफ से हुई नाकेबंदी के बाद अपराधियों के बचने का रास्ता मुश्किल हो गया था. फतेहपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने  लूट की घटना में शामिल पांचों लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली .गिरफ्तार लुटेरों के पास से पुलिस ने हथियार में बरामद किया है.
कुछ इस तरह दिया गया वारदात को अंजाम
बोधगया-मोहनपुर मार्ग पर यह घटना घटी है. जानकारी के अनुसार निजी अम्बेसडर कार से राशि लेकर बैंक कर्मी पंजाब नेशनल बैंक इटवां शाखा जा रहे थे. तभी घात लगाये अपराधियों ने वाहन में सवार 1 व्यक्ति को गोली मारकर जख्मी कर किया. डीसपी सतीश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पहले से अपराधी सड़क किनारे  खड़े थे.
अपराधियों ने ड्राईवर को गोली मार कर कैश वैन से 25 लाख रुपये लूट लिए.  बैंक लूट होने की पुष्टि सिटी एसपी  अवकाश कुमार ने की.  वहीं गोली के शिकार ड्राईवर को ANMCH में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालात गंभीर बताई जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap