गुजरात चुनाव : पीएम मोदी से राहुल का 14 वां सवाल,दलितों के कानून को कब मिलेगी सही अंजाम ?
सोमबार को कांग्रेस के 60 वें अध्यक्ष चुने जाने के बाद राहुल गाँधी ने पीएम मोदी से 14 वां सवाल पूछा है|उन्होनें कहा की गुजरात के दलितों को केवल असुरक्षा ही मिली है,उनके पास न जमीन है,न रोजगार है और न ही स्वास्थ और शिक्षा है|
उन्होनें कहा की ऊना की घटना पर पीएम मोदी मौन क्यूँ है? इस घटना की जवाबदेही कौन लेगा? राहुल ने कहा की दलितों के लिए कानून तो बहुत बनाए गए लेकिन ऐसे कानूनों को कब लागू किया जाएगा? चुनावी प्रचार शुरू होने के साथ ही राहुल ने पीएम मोदी से इस तरीके से सवाल पूछना शुरू कर दिया था|एक ट्वीट में उन्होनें इस बात पर भी नाराजगी जाहिर की थी की पीएम उनके सवालों के जवाब नहीं देते|
राहुल गाँधी ने शुरू की सवालों की सीरिज :राहुल ने गुजरात के लिए अपनी नई रणनीति बनाई है|इसके तहत राहुल हर रोज पीएम मोदी से एक सवाल पूछ रहे हैओर उनका जवाब मांग रहे हैं|गुजरात में बीते 22 सालो से भाजपा सट्टा बनी है |
ऐसे में राहुल नये नारे22 सालो का हिसाब ,गुजरात मांगे जवाब’ के साथ अपनी नई रणनीति को लेकर मैदान में उतरे हैं |