गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में नही थम रही मासूमों की मौत ,दो दिन में 42 बच्चों की मौत हो गई |

गोरखपुर : उत्तर  प्रदेश के गोरखपुर में बाबा रघुवर दास मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मासूमों की मौत का सिलसिला थम नही रहा है|बीते 48 घंटो में यह पर 42 बच्चों की मौत का मामला सामने आया है . मेडिकल रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले 72 घंटों 61 बच्चों की मौत हो चुकी है |मरने वाले ये बच्चें इंसेफलाइटिस के आलावा न्युमोनिया , सेप्सिस जैसी कई अन्य बिमारियों से पीड़ित थे |डॉक्टरों का कहना है की यहाँ साल भर काफी मात्र में मरीज आते है |गोरखपुर के आसपास के इलाकों में भारी बारिश और बाढ़ के कारण इंसेफलाइटिस  और तमाम तरह की बिमारियों का खतरा बढ़ गया है |इन सब मामलो की जाँच करते हुए अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल डॉ राजीव मिश्रा , उनकी पत्नी डॉ पूर्णिमा शुक्ला , डॉ कफीन खान , डॉ सतीश समेत कुल 9 डॉक्टरों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है |

जानकारी , के मुताबिक 10 से 12 अगस्त के बीच ऑक्सिजन की कमी से हुई 36 बच्चों की मौत के मामले  में मंगलवार को एसटीएफ ने बड़ी कार्यवाई की |मेडिकल कॉलेज से निलंबित डॉ राजीव मिश्रा पत्नी पूणिमा शुक्ला को एसटीएफ हिरासत में ले लिया |पूर्णिमा  के पति के कामकाज  में हस्तक्षेप करने ऑक्सिजन वेंडरो से रिश्वत वसूलने का आरोप है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap