गोवर्धन पूजा : इंद्र देवता के घमंड को तोड़ने के लिए श्री कृष्ण ने उठा लिया था पर्वत
गोवर्धन पूजा :- इस पूजा से जुड़ी भगवान कृष्ण की एक कथा है , जिसमें उन्होंने देवता इंद्र के घमंड को तोड़ने के लिए गोवर्धन पर्वत को अपनी छोटी उंगली पर उठा लिया था | दिवाली के अगले दिन गोवर्धन पूजा की जाती है | ये त्यौहार प्रकृति और मानव के बीच के संबंध को दर्शाती है | इस पूजा में गायों की पूजा की जाती है ,माना जाता है की गाय में माँ लक्ष्मी का स्वरूप है | इस पूजा की शुरुआत भगवन कृष्णा ने की ताकि कथा के अनुसार देवराज इंद्र के घमंड को तोड़ा और उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ और इंद्र ने माफ़ी मांगी थी|