चल गया मेसी का जादू

mesy


एल क्लासिको के रोमांचक मुकाबले में अर्जेंटीनी स्टार लीयोन मेसी का जादू कुछ ऐसा चला कि रीयल मेड्रिड की टीम एक बार फिर फुटबाल के इस बेहद प्रतिष्ठित मुकाबले को जीतने से चूक गई |स्पेन और दुनिया के दो सबसे बड़े फ़ुटबाल टीमों ,बार्सिलोना और रीयाल मेड्रिड के बीच होता है यह सालाना मैच जिस पर दुनिया भर के खेल प्रेमिओं की निगाहें टिकी रहती हैं |यह लगातार पांचवां साल है जब ट्राफी पर बार्सिलोना ने कब्ज़ा जमाया है |मेसी के दो बेहतरीन गोलों की बदौलत इस बार बार्सिलोना टीम ३-२ से जीती |रीयाल मैड्रिड के घरेलू मैदान सैंटियागो बर्नाब्यू पर खेले गए इस मैच में हर किसी की नज़र दो दिग्गजों पर टिकी थी |बार्सिलोना के स्टार स्ट्राइकर मेसी और रीयाल मैड्रिड के सुपर स्टार पुर्तगाली फारवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो |इन दोनों सुपर स्टारों पर हमेशा की तरह इस बार भी तमाम खेल प्रेमियों की निगाहें टिकी थी |इस बार का भी मुकाबला हर बार की तरह बेहद रोमांचक और आकर्षक रहा |फुटबाल का मैच देखने में तब और ज्यादा मज़ा आता है जब दोनों टीमें बराबरी की हो |मुकाबला तब और भी दिलचस्प हो जाता है जब एक टीम में मेसी और दूसरी में रोनाल्डो जैसा सुपरस्टार हो |जब इतने बड़े दो दिग्गज आमने – सामने हों तो मुकाबला दो टीमों से ज्यादा दो सितारों का हो जाता है |मेसी अब तक पांच बार फीफा द्वारा विश्व के सर्वश्रेष्ठ फुटबालर का ख़िताब जीत चुके हैं जबकि रोनाल्डो ने चार बार इस प्रतिष्ठित ख़िताब को जीतने का सम्मान पाया है |फ़ुटबाल प्रेमियों के लिए इन दोनों को आमने – सामने देखना हमेशा से रोमांचक रहा है |कुछ ऐसा ही नज़ारा इस बार भी देखने को मिला |अगर ये दोनों खिलाडी अलग – अलग दौर में होते तो तो शायद इस बात पर कम बहस होती की इनमे कौन बेहतर था , लेकिन ये दोनों एक ही युग में खेल रहे हैं इसलिए इन दोनों की श्रेष्ठता की तुलना होना स्वाभाविक है |जहाँ तक इन दोनों टीमो का सवाल है तो अब तक इन दोनों के बीच २३३ मुकाबले हो चुके हैं |इनमे से ९३ में रीयाल मैड्रिड और ९१ में बार्सिलोना को सफलता मिली है |४९ मैच ड्रा रहे हैं |वैसे कल के अपने दोनों गोल मिलाकर मेसी अब तक ५०० अंतरराष्ट्रीय गोल कर चुके हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap