चीन सीमा तक पहुंच बनाने को एक और सड़क का निर्माण कर रही इंडियन आर्मी
चीन सीमा तक आसान पहुंच बनाने के लिए किन्नौर जिले के अति दुर्गम क्षेत्र में एक और सड़क तैयार की जा रही है |ठंगी से चारंग तक 20 किलोमीटर सड़क को पक्का करने का काम जोर शोर से चल रहा है|इंडो -चाइना बॉर्डर रोड योजना के तहत सड़क को टू-लेन बनाया जा रहा है|सड़क की अंतिम छोर चारंग से चीन सीमा मात्र 10 किलोमीटर दूर है| इसके आगे सेना और आईटीबीपी की पोस्ट है| लोक निर्माण विभाग ने इस वर्ष सड़क की मेटलिंग , टारिंग सड़क को चौरा करने के साथ -साथ कई जगह ड्रेनेज और पैरापिट बना दिए है |
क्यारबू नाले पर 150 फीट लंबे बैली ब्रिज का निर्माण किया जा चूका है|इन दिनों करीब 11 हजार फीट की ऊंचाई पर शुरतिंग नाले पर 180 फीसदी काम पूरा हो चूका है| लोनिवि कल्प के एक्सईएन एमआर नेगी ने बताया की ठंगी से चारंग तक सड़क पर 28 करोड़ रूपये खर्च किये जा रहे है|