जदयू -भाजपा सरकार में 3 बड़े घोटाले हुए : लालू
पटना :- राष्ट्रीय जनता दल ( राजद ) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने शौचालय घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गठबंधन सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है की तीन माह की जदयू -भाजपा सरकार में हजारों करोड़ो रूपये के तीन बड़े घोटाले हुए है |
लालू यादव ने अपने ट्वीट के जरिए नीतीश कुमार और भाजपा पर हमला बोलते हुए लिखा,”भाजपा के साथ नीतीश कुमार की सरकार सौ दिन |सृजन घोटाला ,शौचालय घोटाला और महादलित विकास मिशन घोटाले के रूप में हजारों करोड़ो रूपये के तीन बड़े घोटाले सामने हैं|
इससे पूर्व घोटाले के उजागर होने के बाद राजद सुप्रीमों ने शनिवार को ट्वीट कर नितीश कुमार को न केवल इसके लिए जिम्मेवार ठहराया था|उन्होंने ट्वीट पर तंज करते हुए पूछा ,” तथाकथित चारा घोटाला में ये लोग बोलते थे ,लालू चारा खा गए |अब शौचालय घोटाले में वो क्या बोलेगें ,नितीश क्या खा गए”|