जमशेदपुर में एंटी रोमियो स्क्वाड
उत्तर प्रदेश योगी सरकार के लिए गए फैसले का असर झारखण्ड के जमशेदपुर में एंटी रोमियो टीम गठित ,,जमशेदपुर में ऐंटी रोमियो टीम ने मनचलो को खदेड़ा कहा अनैतिक कार्य महिला कॉलेजो के समीप नही चलेगा .जरुरत पड़ने पर रोमियो की पिटाई के साथ FIR भी किया जाएगा जहा कॉलेज छात्रा इस पुलिसिया कार्रवाई से खुश ,,
..सुन्दर समाज की कल्पना किसी सरकार का उद्देश्य होता है जिसका बीड़ा उत्तर प्रदेश की सरकार ने उठाते हुए धरातल पर कार्य सुरु किया तो इस अच्छी पहल को देखते हुए झारखण्ड सरकार भी इस रास्ते चलते हुए आज जमशेदपुर के पुलिस विभाग ने एक टीम गठित कर अपने तमाम अधिकारी पदाधिकारियो को करवाई करने के दिए दिशा-निर्देश जहा आज महिला कॉलेजो में ऐंटी रोमियो टीम मनचलो को धर-पकड़ किया और ख़ास हिदायत दिया की गार्ड से लेकर कॉलेज के प्रिंसिपल तक को बता दी गई है कॉलेज गेट या अन्य स्थानों पर रोमियो की चहल किसी कीमत पर बर्दास्त नही किया जायेगा जहा टीम के अधिकारी के अनुसार अब जमशेदपुर में मजनुयो की खैर नही पिटाई के साथ होगी FIR जिसमे पुलिस इस मिशन को बहुत ही शक्ति से लागू करने की सोच बना चुकी है,,
.
.वही महिलायों की सुरक्षा को बाखूबी समझने वाली महिला अधिकारी जो बताती है की अब आदेश हुवा है करवाई स्कुल ,और महिला कॉलेज में देखने को मिलेगा ,किसी को छोड़ा नही जाएगा अगर पकडे गए तो..
..वही छात्रा इस पुलिसिया कार्रवाई की सराहना कर रही है जिनका मानना था कि कॉलेज आना जाना दुस्वार सा हो चला था अब कॉलेजो में पढ़ाई का माहौल बन पाएगा
..देखना अब ये होगा एंटी रोमियो टीम जमशेदपुर के स्कुल कॉलेज में किस शक्ति से करवाई करती है और इस करवाई का नतीजा क्या निकलता है .