जयललिता की एक बेटी भी है
ऐसी खबर आ रही है कि स्व. जयललिता की एक बेटी भी है जिसका नाम श्री हर्षा है .७० के दशक में जयललिता ने शोभन बाबु से गुप्त विवाह किया था .इसी विवाह से श्री हर्षा का जन्म हुआ था .दोनों ने ही अपने फ़िल्मी करियर के लिहाज़ से इस बात को गुप्त रखा .इसे सिंगा पुर में रखा गया .अभी यह ४० वर्ष की है .जब सोभन बाबु २००८ में मर गए तो भी जयललिता ने उसे पहचानने से इंकार कर दिया .इसपर उसने जयललिता को खूब भला बुरा कहा था जिसे मीडिया ने ब्लैक आउट कर दिया था .अभी वह यू एस में सेटल कर गई है .