जो भो दोषी होगा उसपे करवाई होगी
नीतीश कुमार ने 42 घंटे के बाद दिए जांच के आदेश- शनिवार 14 जनवरी को पटना में हुए नाव दुर्घटना जिसमे 25 लोगो की जान चली गयी थी उसको लेकर आज 42 घंटे के बाद सरकार ने जांच के आदेश दे दिए। मुख्यमंत्री ने ये साफ कर दिया की इस पूरे हादसे की जांच होगी और उसके बाद जो भो दोषी होगा उसपे करवाई होगी । साथ ही साथ नीतीश कुमार ने के भी साफ़ कह दिया की सूर्यास्त के बाद किसी भी तरह के निजी नाव परिचालन नही होगा। साथ ही साथ दियारा छेत्र में ऐसे कोई भी कार्यक्रम नही होगा। नीतीश ने कहा कि वो खुद भी दुखी है और इस घटना के हर पहलु की जांच होगी और करवाई होगी। और आगे से अगर ऐसा कोई भी कार्यक्रम होता है तो चीफ सेक्रेटरी के आदेश के बाद ही आयोजन होगा। हालांकि नीतीश कुमार मीडिया के साथ साथ विपक्ष भी भड़के। नीतीश ने कहा कि SOP यानी स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग सिस्टम के तहत ही ऐसे कार्यक्रम होंगे आगे से। नीतीश ने पर्यटन विभाग पूछा है कि कैसे बिना किसी जानकारी के इस कार्यक्रम में उनकी तस्वीर कैसे लगी और साथ ही साथ विभाग पे भी इस हादसे को लेकर जांच के आदेश दे दिए है।