आज ऑफिशियल टेस्ट क्रिकेट के 140 साल पुरे हो गए है | 1877 में 15 मार्च को ही क्रिकेट की दुनिया का पहला टेस्ट क्रिकेट खेला गया था |इस दिन को गूगल ने डूडल के जरिये समर्पित किया है ,15 मार्च 1877 को ये टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंडटीम और ऑस्ट्रेलियाई के बीच हुआ था | ये मैच 19 मार्च तक चला था ,इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 45 रनों से हर दिया था | डूडल में पांच टेस्ट क्रिकेटर्स टेस्ट क्रिकेट की रेड बॉल के पीछे दौड़ रहे है ,google ने कहा है ,आज का डूडल टेस्ट मैच के स्पोर्ट्समैनशिंप और इसके शुरुआत की स्पिरिट को दिखता हैं |