टॉमी बना दूल्हा
आपने बिलकुल ठीक पढ़ा है टॉमी ही दूल्हा बना है | उत्तर प्रदेश के बाँदा जिले में मोहल्ला खाई पार है जहाँ दो पशु प्रेमी मुस्लिम परिवारों ने अपने कुत्ते-कुतिया की पूरे धूम – धाम से शादी रचाई | नौशाद और गुलज़ार ने बड़ी धूम –धाम से अपने कुत्तर- कुतिया की शादी की| बाकायदा बारात निकली | डी जे की धुन पर लोग जमकर नाचे | बैंड , बाजा , बारात सभी के साथ बारातियों के लिए लजीज व्यंजन भी था | शादी की बाकायदा तैय्यारी की गई , सभी रस्में भी निभाई गई | इन दोनों पशु प्रेमियों का कहना है की लोगों के बीच पशु प्रेम जगाने के लिए उन्होंने यह पहल की है |टॉमी की दुल्हन का नाम है टीना | आजकल पुरे बाँदा और आसपास के इलाके में टॉमी और टीना की शादी के ही चर्चे हैं |