ट्रंप को लगता है सीढ़ियों से डर …….
अगर मैं आपसे कहूं की दुनिया के सबसे ताकतवर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सीढियां चढ़ने से डर लगता है तो आप सहज यकीन नहीं करेंगे ,लेकिन यह सत्य है |अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सीढियां चढ़ने से डरते हैं |वैसे दुनिया में ऐसे लोगों की कमी नहीं जो किसी न किसी चीज से डरते हैं |
कोई छिपकली से डरता है तो किसी को लिफ्ट में डर लगता है |कोई अँधेरे से डरता है तो किसी को पानी से डर लगता है |डाक्टर ऐसे डर को फोबिया कहते हैं |बहरहाल ,अगर ” द सन्डे टाइम्स ” में प्रकाशित खबर की माने तो ट्रंप को सीढियां या ढलान से उतरने पर डर लगता है |ट्रंप को अक्टूबर के महीने में ब्रिटेन की यात्रा करनी है जहाँ उनके सामने यह समस्या आने वाली है |उनकी यात्रा का कार्यक्रम तैयार करने वाली अधिकारियों की टीम इस बात का पूरा ध्यान रख रही है कि ब्रिटेन यात्रा के दौरान उन्हें कम से कम सीढियां चढनी – उतरनी पड़े |कोशिश की जा रही है की ज्यादातर कार्यक्रम ग्राउंड फ्लोर पर रखे जाएं |वैसे अधिकारी इस बात की जुगत में हैं कि बकिंघम पैलेस में होने वाले भोज और अन्य कार्यक्रम में भी इस समस्या को कम कर सकें ,क्यूंकि वहां ट्रंप सीढियां चढ़ने -उतरने से बच नहीं सकते |