ट्रंप प्रशासन से अभी तक नहीं मिल पाए तारिक फातेमी, अमेरिका में एक हफ्ते से रूके हैं

वाशिंगटन: नये अमेरिकी राष्ट्रपति चुने गए डोनाल्ड ट्रंप की प्रशासनिक टीम से मिलने के लिए पिछले एक हफ्ते से अमेरिका में होने के बावजूद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के शीर्ष विदेश नीति सलाहकार तारिक फातेमीआगामी प्रशासन के किसी व्यक्ति से अब तक नहीं मिल पाए हैं।डॉन अखबार की खबर के मुताबिक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के विशेष सलाहकार फातेमी की फिलहाल निवर्तमान ओबामा प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों और अमेरिकी सांसदों से ही मुलाकात हो पाई है।अखबार के मुताबिक वह आगामी ट्रंप प्रशासन से इस हफ्ते की शुरूआत में मुलाकात होने की उम्मीद कर रहे हैं।