ट्रक ने रौंदा पांच लोगों को,घटना स्थल पर ही मौत
जमशेदपुर के धालभूमगड थाना क्षेत्र में घर के बहार नींद में सोए एक ही परिवार के पांच लोग को यमराज की रफ़्तार से आ रही ट्रक ने कुचला ,,पांचो का घटना स्थल पर हुई दर्दनाक मौत,,स्थानीय ग्रामीणों का फुट क्रोध सड़क जाम कहा ट्रक चालक सहित गाडी मालिक को हाजिर करो
।रात में रूखा सूखा भोजन कर गांव में बने सड़क किनारे घर से बहार गर्मी को देखते नींद में सो रहे थे जहाँ सूर्य की लालिमा होने ही वाली थी की आचानक यमराज बन कर आ रही मौत के स्पीड़ से एक चावल से लदा ट्रक उस झोपडी नुमा घर जा चढ़ा जहा बहार नीद में सोए पञ्च लोग को बेरहमी से कुचल दिया जहा घटना स्थल पर ही मौत ही गई जिसमें दो बच्चे सहित तीन महिला पुरूष की मौत की पुष्टि हुई है जिस दुर्घटना में एक बेजुबान जानवर बकरी भी काल के गाल में समां गई ।