डायबिटीज है बेहद खतरनाक ……

diabeties

डायबिटीज को लेकर एक नया खतरा सामने  आया है | एक नए शोध से यह बात पता चली है कि डायबिटीज , कैंसर से होने वाली मौत का खतरा बढ़ा देती है | अमेरिका के न्यूयार्क युनिवेर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के शोधकर्ताओं की टीम ने बताया कि , डायबिटीज के कारण किडनी , थायरायड ,लिवर और प्रोस्टेट कैंसर के मरीजों में मौत का खतरा २६ फीसद तक बढ़ जाता है | शोध के अनुसार कैंसर पर डायबिटीज का खतरा भारत समेत कुछ एशियाई मुल्क के लोगों पर ज्यादा पड़ता है |वैसे शोध में यह बात भी सामने आई है कि नियमित जांच और सतर्कता से इस खतरे को कम किया जा सकता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap