डीआईजी के घर छापा
बिहार की स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने आज कारा एवं सुधार विभाग के डीआईजी के तीन ठिकानों पे एक साथ छापेमारी की है डीआईजी का नाम शिवेंद्र प्रियदर्शी है शिवेंद्र पे आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है बताते चले कि शिवेंद्र कारा अधीक्षक ले तौर पे केन्द्रीय आदर्श कारा बेऊर में भी कार्यरत रह चके है मिली जानकारी के अनुसार शिवेंद्र प्रियदर्शी के यहाँ हुई छापेमारी के दौरान एसभीयू ने 58 लाख 52 हजार आय से अधिक संपत्ति पाई गई है।