डीजीपी  के जाम में फंसने से सस्पेंड हो गये थानेदार

   download-8
                                                                                     ( ब्यूरो रिपोर्ट पटना)
पटना :डीजीपी पीके ठाकुर जाम में फंसे तो उसकी कीमत नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष को सस्पेंड होकर चुकानी पड़ी। इसको लेकर यहां चर्चाओं का बाजार गर्म है। चर्चा के दौरान यह बात कही जा रही है कि शहर में तो रोजाना जाम लगता है और इसका शिकार हर तबका होता है। तब तो कोई कार्रवाई नहीं होती। खैर, मामला चाहे जो भी हो कर्तव्यहीनता के आरोप में थानाध्यक्ष अभय कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है।
शनिवार की रात आठ बजे राष्ट्रीय राजमार्ग पर एरकी के पास वाहनों का जाम लगा था। इसी दौरान डीजीपी का भी वाहन एरकी के पास पहुंचा। जाम के कारण उनकी गाड़ी में भी ड्राइवर को ब्रेक लगानी पड़ा |  डीजीपी पटना से गया जा रहे थे। इसकी सूचना एसपी को मिली। उनके निर्देश पर एरकी पहुंचे एसडीपीओ प्रभात भूषण ने डीजीपी के वाहन को जाम से बाहर निकालवाया।
एसडीपीओ  ने बताया कि डीजीपी का वाहन करीब दस मिनट जाम में फंसा था। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वहां जाम नहीं लगा था, बल्कि वाहन धीरेधीरे सरक रहे थे। उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष अभय कुमार को एसपी द्वारा कर्तव्यहीनता के आरोप में सस्पेंड किया गया है।                                                                                      ट्रेन से कटकर  तीन लोगो की मौत 
पटना| बाढ़ मोकामा रेल खंड के पंडारक स्टेशन के पास  सुबह एक दर्दनाक  हादसे में ट्रेन से कटकर  तीन लोगों की मौत हो गई. ट्रेन से . मृतकों में सभी एक ही परिवार के थे |
हादसे के बाद घंटों रेल परिचालन बाधित रहा. अभी भी मोकामा से पटना की तरफ जाने वाली ट्रेनें जहां -तहां खड़ी हैं.|  मृतकों में माँ, बेटा और बेटी शामिल है |. प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रैक पार  करने के दौरान तीनो ट्रेन की चपेट में आ गए |  मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap