ताजमहल हमारी सांस्कृतिक विरासत नही, बल्कि इतिहास का हिस्सा है : सुब्रमण्यम स्वामी
यूपी से बीजेपी विधायक संगीत सोम की और से ताजमहल को भारत की संस्कृति पर दाग बताए जाने पर बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है | संगीत सोम ने कहा था की ताजमहल गद्दारों का बनाया हुआ है | स्वामी ने कहा की ये खुबसूरत इमारते बेशक हमारी सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा नहीं लेकिन इतिहास की घटना तो हैं |इसलिए इनका इस्तेमाल होना चाहिए |
स्वामी के मुताबिक इसमें कोई शक नही की ताजमहल , लालकिला, इण्डिया गेट , संसद, राष्ट्रपति भवन जैसी हसीन इमारते विदेशी शासकों की बनवाई हुई है | स्वामी ने कहा, हम कोई तालिबान नहीं है की इतिहास की गवाह रही बुद्ध की मुर्तिया तोड़ डाले| बता दे की तालिबान ने अफगानिस्तान में अपने शासन के दौरान ऐतिहासिक बुद्ध की मुर्तिया तोड़ डाली थी |
उन्होंने कहा की ये हमारी विरासत का हिस्सा नहीं बल्कि इतिहास की घटना की गवाह मात्र हैं | लिहाजा इनकों इसी रूप में देखना और नई पीढ़ी को दिखाना चाहिए |