तीन तलाक के बाद मुस्लिम महिलाएं अब चार शादी के खिलाफ हल्ला बोलेंगी
तीन तलाक पर सफलता हासिल करने के बाद मुस्लिम समुदाय की महिलाएं अपना संघर्ष रोकने के मूड में नहीं हैं| अब उन्होंने मुस्लिम धर्म में जारी बहुविवाह (चार शादी का प्रावधान) और निकाह हलाला के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी कर ली है|तीन तलाक के खिलाफ लड़ाई को सर्वोच्च अदालत तक ले जाने वाली उत्तराखंड के शायरा बानो ने बुधवार को कहा की अब उनकी अगली लड़ाई बहुविवाह और निकाह हलाला के खिलाफ होगी| हमारे समाज में इसके लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए |
एक चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में एक मौलवी ऐसे ही एक तरीके तलाक-ए-बाइन से तलाक देने को बताता दिख रहा हैं|इससें पुरुष तीन के बजाय दो तलाक देते है व दंपति के बीच सुलह की गुंजाइश बनी रहती है| तलाक के बाद महिला द्वारा की जानी वाली इदध्त की अवधि पूरा होने पर पुनः निकाह होने की गुंजाइश होती है|इसमें हलाला की भी जरूरत नहीं होती|