तेजप्रताप यादव का मिट्टी घोटाला

tej
एक बार फिर लालू यादव विपक्ष के निशाने पर और विवादों के बीच।आरोप मिट्टी घोटाले का,अपनी जमीन पर बन रहे mall की मिट्टी पटना के चिड़ियाघर में 90 लाख में बिना टेंडर बेच दी गयी।संजय गांधी जैविक उद्यान में खप गयी मॉल की मिटटी,जो की वन पर्यावरण मंत्रालय के अंतर्गत है और ये विभाग लालू यादव के बड़े बेटे तेज़ प्रताप यादव के पास,सो सियासी हंगामा तो होना ही था।
-ये है पटना के बेली रोड पर बन रहा बिहार का सबसे बड़ा mall और पूरी कहानी भी इसी मॉल से जुडी है।दरअसल आरोप ये है की 2008 में तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने रेलवे के रांची और पूरी के दो होटलो को होटल सुजाता के हर्ष कोचर को गलत तरीके से बेच और उसके बदले ये दो एकड़ की जमीन हर्ष कोचर ने delight marketing company pvt ltd को ट्रांसफर कर दी।दरअसल इस कम्पनी में तत्कालीन कम्पनी मामले के केंद्रीय मंत्री प्रेम गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता की 70 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।प्रेम गुप्ता rjd के सांसद भी थे।
अब बीजेपी ने जो दस्तावेज दिखाए उसमे इसी कम्पनी के निदेशक 26 जून 2014 को लालू यादव की पुत्री चन्दा यादव,पुत्र तेज़ प्रताप और तेजस्वी यादव बनाये गए।अब इस जमीन पर बन रहा है मॉल और मॉल बना रही है Meridian construction(india)ltd नाम की कम्पनी जो rjd के विधायक सैयद अबु दोजाना की है। बीजेपी का आरोप ये की इस मॉल के underground floor की मिट्टी 90 लाख में पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान को बेच दिया गया है।वो भी बिना टेंडर हुए पूरी खरीद फरोख्त हो गयी।ये उद्यान वन एवं पर्यावरण विभाग के अंतर्गत आता है जिसके मंत्री लालू यादव के बड़े बेटे तेज़ प्रताप यादव हैं।
: आरोप ये की रात के वक़्त मिटटी मॉल की जमीन से लायी गयी पटना के चिड़ियाघर।सुशील मोदी अब पूरे मामले पर संवाददाता सम्मेलन कर वन एवम् पर्यावरण मंत्री की बर्खास्तगी और पूरे मामले की जांच की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap