तेजस्वी का ज्ञानवर्धन
आज तेजस्वी ने कहा कि कल कुछ अर्थशास्त्रियों ने उनका ज्ञानवर्धन किया है और कहा है कि सरकार ने जो किया है वह demagnetization नहीं बल्कि नोट एक्सचेंज है . उन्होंने कहा कि चिराग पासवान को प्रधान मंत्री की वंदना छोड़ कर मुझसे इस बारे में डिस्कस करना चाहिए .उन्होंने कहा कि मोदी ने पुरे देश को तबाह कर के रख दिया है .ज्ञातव्य हो कि लालू ने नोट बंदी के खिलाफ गाँधी मैदान में रैली की घोषणा की है .
लालू की इस घोषणा पर जदयू प्रवक्ता नीरज ने कहा कि हर पार्टी को अपना कार्यक्रम तय करने की छूट है . इस पर कुछ कहना ठीक नहीं है .पर लालू की इस घोषणा से इधर बेचैनी देखी जा रही है .