तेज प्रताप के भिन्न-भिन्न रंग…….
लालू के ज्येष्ठ पुत्र और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव की हर अदा निराली है। कभी वो कान्हा के वेश में नजर आते हैं तो कभी किसी और रूप में, वे अक्सर अपने नए-नए रूपरंग को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। अब इस बार वो पूजा पंडाल में जमीन पर बैठकर ही अपने अॉफिस का काम-काज निपटाते नजर आए और इसकी तस्वीर वायरल हो गई।