तक़दीर किसी वक़्त बदल सकती है ……

man in yellow flower field under beautiful sky

लन्दन में एक ब्रिटिश जोड़े के लिए नया साल खुशियों की सौगात लेकर आया है |३७ वर्षीय जॉन्सन ने बताया की उसने  तीन दिन पहले जिस लाटरी टिकट को कचरे में फ़ेंक दिया था उस पर ६६ हज़ार पौंड की लाटरी निकल आई है | हुआ कुछ यूँ  जिस दुकान पर वह खरीदारी के लिए गई थी वहां उसे पता चला की स्पेनिश लाटरी का रिजल्ट निकला है | उसने जब विजेता लाटरी का नंबर बोर्ड पर देखा तो हैरान रह गई | यह वही नंबर था जो उसकी लाटरी का था और जिसे उसने मायूश होकर कचरे के डिब्बे में फ़ेंक दिया था | वह फ़ौरन घर भागी और कचरे के डिब्बे को पलट कर देखना शुरू कर दिया | तक़दीर बुलंद निकली क्यूंकि उसे टिकट कचरे से मिल गया | अब वह ख़ुशी से झूम रही है | वह फ़ौरन उस दुकान पर वापस गई | ख़ुशी और उत्तेजना से उसके हाथ- पैर काँप रहे थे | वहां उसे कॉफ़ी पिलाई गई और साथ ही मिले ६६ हज़ार पौंड ( ५५ लाख रूपये )| उसने बताया की अब वह अपने लिव इन पार्टनर के साथ जल्द ही शादी करेगी जो उसके दो बच्चों का पिता है और जिसने १५ वर्ष पूर्व उसके समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा था | देखा किस्मत मेहरबान होती है तो ऐसे , और कभी भी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap