दिमाग के लिए अच्छा है ……..
जिन्हें कॉफ़ी से बेपनाह लगाव है उन्हें ये खबर जरूर बहुत पसंद आएगी | अमेरिका की क्लार्कसन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता अली बुलानी ने कहा है कि कॉफ़ी और चाकलेट अगर एक साथ उबाल कर पिया जाए तो व्यक्ति ज्यादा समय तक अपना ध्यान केन्द्रित कर सकता है |इसका मुख्य कारण ये है कि चाकलेट दिमाग में खून का बहाव बढ़ा देता है | इस शोध से यह बात भी पता चली है कि , ‘ काफी में मौजूद कैफीन के कारण दिमाग में उत्पन्न होने वाली व्यग्रता के प्रभाव को चाकलेट संतुलित करता है | शोध के कई चरण के बाद यह बात स्पष्ट हो गई कि काफी और चाकलेट को मिलाकर बनाया गया पेय अधिक लाभकारी है |इसमें स्वाद और सेहत का संतुलन दोनों है |