दिल्ली कैबिनेट की पहल: सड़क हादसे के शिकार लोगों के इलाज का सारा खर्च उठाएगी सरकार

सड़क हादसों में पीड़िता मरीजों को दिल्ली में तत्काल स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगीं |इन मरीजों के सरकारी व निजी अस्पताल का खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी| इसके लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की अध्यक्षता वाली कैबिनेट ने एक्सीडेंट विक्टिम स्कीम को मंजूरी दी  है | स्कीम के तहत सड़क दुर्घटना , आगजनी व एसिड हमले के पीड़िता मरीजों पर होने वाला उपचार खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी|

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने बताया की सड़क हादसों में होने वाली मौतों में  कमी लाने के लिए सरकार पहल की है |योजना को लागू करने के लिए जल्द ही उपराज्यपाल अनिल बैजल की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा मंजूरी केसाथ ही इस व्यबस्था को लागू कर दिया जाएगा|दिल्ली ने साफ किया है की इन मामलों में हर एमएलसी दिल्ली पुलिस  की होनी चाहिए |स्वास्थ्य मंत्री ने बताया की दिल्ली में करीब 8 हजार दुर्घटना होती है| इस स्कीम से मरीजो को गोल्डन ऑवर में अस्पताल पहुँचाने में मदद मिलेगी और मरीज की जान बचाई जा सकेगी |इस योजना में जो लोग मरीज को अस्पताल पहुचाएगें उन्हें 2000 रूपये इनाम के तौर पर दी  जाएगी| 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap